Yogi Adityanath to contest from Ayodhya in Assembly poles |वनइंडिया हिंदी

2017-05-22 1

Yogi Adityanath will have to get the membership of the Legislative Assembly or Legislative council within six months. According to the information available, Yogi Adityanath may contest from Ayodhya in Assembly poles, Know more details in this video

योगी आदित्‍यनाथ भले ही यूपी के मुख्‍यमंत्री बन गए हों लेकिन उन्‍हें इस पद पर बने रहने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ना होगा। वो भी 6 माह के अंदर-अंदर। जी हां योगी आदित्‍यनाथ को छह माह के भीतर विधानसभा या विधान परिषद की सदस्यता हासिल करनी होगी। वहीं जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक योगी आदित्‍यनाथ अयोध्‍या से चुनाव लड़ सकते हैं।